एक सप्ताह में दूसरी बार पैंथर का हमला
1
एक सप्ताह में दूसरी बार पैंथर का हमला
ग्रामीणों में खौफ वन विभाग बेखबर
सराडा उपखंड क्षेत्र के सुरखंड खेड़ा ग्राम पंचायत के हिमावतो की भागल की घटना
गौतम पटेल
पैंथर का खौफ आजकल ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों खौफ में जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे हैं यहां तक कि किसान अपने खेतों पर जाने से भी कतरा रहे हैं कुछ दिन पहले परसाद में आदमखोर ने धूम मचाई थी उसके बाद जावर माइंस अदवास के बाद अब सराडा उपखंड क्षेत्र के सुरखंड खेड़ा ग्राम पंचायत के हिमावतो की भागल में पिछले एक सप्ताह में दो बार पैंथर ने पशुओं पर हमला किया जिसके चलते एक गाय का शिकार किया और आज एक और बछड़े का शिकार करने का प्रयास किया ग्रामीण बीच-बचाव के लिए गए तो उन पर भी अटैक किया
ग्रामीण अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमावतो की भागल निवासी दल्ला पटेल के बाडे में गाय व बछड़े बंधे हुए थे कि रात्रि को करीब 1बजे के आसपास गाय के बछड़े पर पैंथर ने हमला बोल दिया शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी रात्रि को हाथ में लट को टॉर्च लेकर दौड़ पड़े ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पैंथर को भगाने का प्रयास किया जिसके चलते पैंथर ने लोगों को भी गुर कर सामने आने लगा लोगों द्रारा जोरदार चिल्लाने पर पैंथर झाड़ियों में कहीं भाग गया लगातार हो रही पैंथर के घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में खौफ हो गया हैं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पैंथर दिखने में हटा कटा था और बड़ा गुस्सालू प्रवृत्ति का दिख रहा था ऐसा नहीं हो वह आने वाले दिनों में आदमखोर बन जाए ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही भैरू लाल पटेल की गाय पर हमला किया और उसको मार दिया आज और पुनः दूसरी घटना हुई है जिसके चलते लोग खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं ग्रामीणों ने मांग की कि शीघ्र पैंथर को पकड़ा जाए जिससे लोगों को राहत मिले
इनका कहना है
- हमारे क्षेत्र में आए दिन पैंथर पशुओं का शिकार कर रहा है इसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करने पर लोगों में खौफ के साथ रोष भी है
प्रेमचंद पटेल उपसरपंच
सुरखंड का खेड़ा
- सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया है जहां पर भी जरूरत पड़ेगी पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा शीघ्र लगवाया जाएगा