0 -->

बिजली विभाग से परेशान युवाओं ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

 बिजली विभाग से परेशान युवाओं ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन





बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान उदयपुर जिले के सुरखंड का खेड़ा गांव के दर्जनों युवाओं ने सराडा उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हिमानी को ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली की समस्याओं को लेकर विभाग से जुड़े हुए कर्मचारियों द्वारा नजर अंदाज करने से स्वस्थ ग्राम वासी विभाग से बहुत ही नाराज है आर पार सूचना देने के बाद भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जाता है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दिनभर बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान है साथ ही विभाग द्वारा बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी करने  से गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है ग्रामीणों ने अधिकारी के समक्ष भेजने की समस्याओं को रखते हुए उनके निराकरण की मांग की इस मौके पर रमेश लोहार प्रकाश दर्जी देवेंद्र चौबीसा धुलीराम पटेल, दिनेश पटेल महेंद्र सुथार कांतिलाल सुथार रूपलाल पटेल यशवंत सुथार सहित दर्जनों युवाओं ने आक्रोश व्यक्त किया


BSTC 2020 Answer Key Download Her  Click

Post a Comment

Breaking

10/recent/ticker-posts

Total Pageviews

Slider

5/random/slider

Popular Posts

Apni News

बिजली विभाग से परेशान युवाओं ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

 बिजली विभाग से परेशान युवाओं ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन





बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान उदयपुर जिले के सुरखंड का खेड़ा गांव के दर्जनों युवाओं ने सराडा उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हिमानी को ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली की समस्याओं को लेकर विभाग से जुड़े हुए कर्मचारियों द्वारा नजर अंदाज करने से स्वस्थ ग्राम वासी विभाग से बहुत ही नाराज है आर पार सूचना देने के बाद भी कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जाता है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दिनभर बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान है साथ ही विभाग द्वारा बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी करने  से गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है ग्रामीणों ने अधिकारी के समक्ष भेजने की समस्याओं को रखते हुए उनके निराकरण की मांग की इस मौके पर रमेश लोहार प्रकाश दर्जी देवेंद्र चौबीसा धुलीराम पटेल, दिनेश पटेल महेंद्र सुथार कांतिलाल सुथार रूपलाल पटेल यशवंत सुथार सहित दर्जनों युवाओं ने आक्रोश व्यक्त किया


BSTC 2020 Answer Key Download Her  Click

Post a Comment

0 Comments

© Apni News . All Rights Reserved Theme by Infinity Blogger