एक ही दिन में सराड़ा थाना क्षेत्र में 2 लोगों ने खाई फांसी
एक ही दिन में सराड़ा थाना क्षेत्र में 2 लोगों ने खाई फांसी
गौतम पटेल
उदययुर जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र के बलुआ मे एक पुरुष व केजड़ में महिला ने खाई फांसी दोनों ने पेड़ पर लटक कर दी अपनी जान
जानकारी के अनुसार सराड़ा थाना क्षेत्र के बलुवा गांव के बठोडी फला निवासी भैरूलाल पुत्र नाथूलाल उम्र 65 साल अपने घर के नजदीक एक पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली सूचना पर सराडा ए एस आई रूपलाल पटेल मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर परिजनों ने बताया कि हमें किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करनी है इनके मानसिक संतुलन बराबर नहीं होने की वजह बताइए
दुसरी ओर क्षेत्र के केजड़ के जोयरा फला मे हिमती पुत्री भीमराज मीणा उम्र 22 साल निवासी मुंडला हाल निवास केजड़ में अपने पिता के साथ ही रहती थी उस महिला का शव घर की कुछ दूरी पर पेड़ से लटका हुआ मिला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की
गौतम पटेल
उदययुर जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र के बलुआ मे एक पुरुष व केजड़ में महिला ने खाई फांसी दोनों ने पेड़ पर लटक कर दी अपनी जान
जानकारी के अनुसार सराड़ा थाना क्षेत्र के बलुवा गांव के बठोडी फला निवासी भैरूलाल पुत्र नाथूलाल उम्र 65 साल अपने घर के नजदीक एक पेड़ पर लटक कर आत्महत्या कर ली सूचना पर सराडा ए एस आई रूपलाल पटेल मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर परिजनों ने बताया कि हमें किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करनी है इनके मानसिक संतुलन बराबर नहीं होने की वजह बताइए
दुसरी ओर क्षेत्र के केजड़ के जोयरा फला मे हिमती पुत्री भीमराज मीणा उम्र 22 साल निवासी मुंडला हाल निवास केजड़ में अपने पिता के साथ ही रहती थी उस महिला का शव घर की कुछ दूरी पर पेड़ से लटका हुआ मिला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की
0 Comments