नाले मे डुबने से किसान की मौत , सुरखंड का खेड़ा की घटना - Apni News
1
खेत पर जा रहे किसान की नाले में डूबने से मौत, शव पीएम करवाकर परिजनों को सौपा
सराडा थाना क्षेत्र के सुरखंड का खेडा में दूसरे छोर पर स्थित खेतों में जाते समय पैर फिसलने से अचानक नाले में डूबने से मौत हो गई |
जानकारी के अनुसाक सुरखंड खेडा निवासी भीमजी पुत्र लालु पटेल 68 वर्षीय अपने घर से रविवार सुबह अपने खेतों पर जा रहा था बीच में पानी से भरे नाले में अचानक उसका पैर फिसल गया जिससे डूब गया |
घटना की खबर लगते ही मौके पर बडी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये | ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद शव को तलाशकर पानी से बाहर निकाला | मौके पर पहूंची सराडा थाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए सराडा मोर्चरी पहूंचाया | जहां पीएम करवाकर परिजनों शव सौप दिया |