0 -->

कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने मजबूत की अपनी चेन 37 अधिकारी के साथ करीब 2000 कर्मचारी दिन रात लगे हैं

कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने मजबूत की अपनी चेन
37 अधिकारी के साथ करीब 2000 कर्मचारी दिन रात लगे हैं
सराड़ा उपखंड की कर रखी है पूरी घेराबंदी
घर-घर सर्वे के साथ रखी जा रही है निगरानी

भूपेश पटेल सराडा

    







 पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हर व्यक्ति अलर्ट नजर आ रहा है ऐसा ही नजारा उपखंड 

क्षेत्र में देखने को मिल रहा है जिसमें सैकड़ों कर्मचारी अपनी व अपने परिवार की बिना परवाह किए  

24 घंटे इस महामारी की रोकथाम को लेकर लगे हुए हैं

आपको बता दें कि सराडा उपखंड क्षेत्र में करीब 37 अधिकारी 22 डॉक्टरों की टीम के साथ करीब 

2000 कर्मचारी इस बीमारी की रोकथाम के लिए लगे हुए हैं पूरी टीम यह प्रयास कर रही है कि इस 

बीमारी को किसी भी तरह से सराडा में प्रवेश करने नहीं दिया जाए इसके लिए पूरा प्रशासन अलर्ट मोड़ 

पर नजर आ रहा है

     प्रशासन हर उस शख्स पर निगरानी रखी जा रही है जो बाहर से आए हुए हैं खासकर महाराष्ट्र 

भीलवाड़ा अहमदाबाद सूरत मुंबई जयपुर वहां से जो भी लोग आए हैं उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है

    उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र धाकड़ के नेतृत्व में पूरी टीम दिन-रात लगी हुई है आपको बता दें कि 

सराडा उपखंड में करीब 230 गांव है के साथ हजारों की जनसंख्या है उस पर निगरानी रखना बहुत ही 

मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है परंतु यहां के जांबाज़ कर्मचारियों द्वारा घर-घर निगरानी रखी 

जा रही है जो संदिग्ध नजर आते हैं उनको घर से बाहर  नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है साथ 

ही उपचार के लिए उन्हें नजदीकी सीएससी पर भेजा जा रहा है

    


 इस वायरस की रोकथाम के लिए शिक्षा विभाग के चार अधिकारियों सराडा में हरकेश मीणा व 

सेमारी में सिद्धार्थ जैन के साथ करीब 800 अध्यापक इस पुनीत काम में लगे हुए हैं उसी प्रकार 

पंचायती राज में दो विकास अधिकारी अनिल पहाड़िया और रमेश चंद्र मीणा के साथ करीब 200 

कर्मचारी लगे हुए हैं चिकित्सा विभाग के एक ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश मंडावरिया के साथ 

22 डॉक्टरों की टीम के साथ पूरा मेडिकल स्टाफ के साथ साथ सीडीपीओ कार्यालय की आंगनवाड़ी 

कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी सहित करीब 850 कर्मचारी लगे हुए हैं पुलिस विभाग के चार थाना 

अधिकारी सराडा सेमारी जावरमाएंस  पर व  एक डिप्टी के साथ चारों  थाना पुलिस जाब्ता 24 घंटे 

तत्परता के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है राजस्व विभाग में सराड़ा तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान 

सेमारी  तहसीलदार  के साथ-साथ राजस्व विभाग के करीब 50 कर्मचारी पटवारी व अन्य कर्मचारी 

लगे हुए हैं

  आपको बता दें कि सराडा उपखंड का क्षेत्र बिखरा हुआ है जिसमें करीब 15000 से अधिक लोग 2 

दिन  में बाहर क्षेत्र से आए हुए हैं जिन पर पूरा प्रशासन कड़ी निगरानी रख रहा है प्रशासन के कर्मचारी 

घर-घर जाकर नोटिस चस्पा कर रहे हैं और उनको घर के अंदर रहने के लिए पाबंद कर रहे हैं

 पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी के नेतृत्व में जवान 24 घंटे पूरे क्षेत्र में गश्त लगाते नजर आ रहे हैं

    सराड़ा क्षेत्र का कंट्रोल रूम सराड़ा पंचायत समिति में बनाया गया है जहां से उपखंड अधिकारी 

हरएक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं








इन्होंने संभाल रखी है कमान
      
 दिनेश चंद्र धाकड़ उपखंड अधिकारी सराडा विकास अधिकारी अनिल पहाड़िया रमेश चंद्र मीणा 

तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान डॉ सुरेश मंडावरिया अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरकेश मीणा  

बीसीओ सिद्धार्थ जैन सी बी ओ गोपाल प्रसाद मीणा अनिल विश्नोई थानाधिकारी सराडा सहित करीब 

37 अधिकारियों के साथ सैकड़ों कर्मचारियों ने संभाल रखा है मोर्चा

इनका कहना है

 पूरे उपखंड क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार पूरा प्रशासन इस 
 

कोरोनावायरस बीमारी की रोकथाम के लिए सतर्क है बाहर से आए लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है 

लोगों को घरों में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है 

दिनेश चंद्र धाकड़ उपखंड अधिकारी सराडा

     कोरोना वायरस को लेकर सराड़ा चिकित्सा विभाग पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है खासकर 

बाहर से आये लोगों की अस्पतालों में जांच की जा रही है मेडिकल टीमों द्वारा घर-घर जाकर स्कैनिंग 

की जा रही है साथ ही उन को घरों में रहने की हिदायत भी दे रहे हैं

      डॉक्टर सुरेश मंडावरिया बीसीएमओ सराडा
 

Post a Comment

Breaking

10/recent/ticker-posts

Total Pageviews

Slider

5/random/slider

Popular Posts

Apni News

कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने मजबूत की अपनी चेन 37 अधिकारी के साथ करीब 2000 कर्मचारी दिन रात लगे हैं

कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने के लिए प्रशासन ने मजबूत की अपनी चेन
37 अधिकारी के साथ करीब 2000 कर्मचारी दिन रात लगे हैं
सराड़ा उपखंड की कर रखी है पूरी घेराबंदी
घर-घर सर्वे के साथ रखी जा रही है निगरानी

भूपेश पटेल सराडा

    







 पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हर व्यक्ति अलर्ट नजर आ रहा है ऐसा ही नजारा उपखंड 

क्षेत्र में देखने को मिल रहा है जिसमें सैकड़ों कर्मचारी अपनी व अपने परिवार की बिना परवाह किए  

24 घंटे इस महामारी की रोकथाम को लेकर लगे हुए हैं

आपको बता दें कि सराडा उपखंड क्षेत्र में करीब 37 अधिकारी 22 डॉक्टरों की टीम के साथ करीब 

2000 कर्मचारी इस बीमारी की रोकथाम के लिए लगे हुए हैं पूरी टीम यह प्रयास कर रही है कि इस 

बीमारी को किसी भी तरह से सराडा में प्रवेश करने नहीं दिया जाए इसके लिए पूरा प्रशासन अलर्ट मोड़ 

पर नजर आ रहा है

     प्रशासन हर उस शख्स पर निगरानी रखी जा रही है जो बाहर से आए हुए हैं खासकर महाराष्ट्र 

भीलवाड़ा अहमदाबाद सूरत मुंबई जयपुर वहां से जो भी लोग आए हैं उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है

    उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र धाकड़ के नेतृत्व में पूरी टीम दिन-रात लगी हुई है आपको बता दें कि 

सराडा उपखंड में करीब 230 गांव है के साथ हजारों की जनसंख्या है उस पर निगरानी रखना बहुत ही 

मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लगता है परंतु यहां के जांबाज़ कर्मचारियों द्वारा घर-घर निगरानी रखी 

जा रही है जो संदिग्ध नजर आते हैं उनको घर से बाहर  नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है साथ 

ही उपचार के लिए उन्हें नजदीकी सीएससी पर भेजा जा रहा है

    


 इस वायरस की रोकथाम के लिए शिक्षा विभाग के चार अधिकारियों सराडा में हरकेश मीणा व 

सेमारी में सिद्धार्थ जैन के साथ करीब 800 अध्यापक इस पुनीत काम में लगे हुए हैं उसी प्रकार 

पंचायती राज में दो विकास अधिकारी अनिल पहाड़िया और रमेश चंद्र मीणा के साथ करीब 200 

कर्मचारी लगे हुए हैं चिकित्सा विभाग के एक ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश मंडावरिया के साथ 

22 डॉक्टरों की टीम के साथ पूरा मेडिकल स्टाफ के साथ साथ सीडीपीओ कार्यालय की आंगनवाड़ी 

कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी सहित करीब 850 कर्मचारी लगे हुए हैं पुलिस विभाग के चार थाना 

अधिकारी सराडा सेमारी जावरमाएंस  पर व  एक डिप्टी के साथ चारों  थाना पुलिस जाब्ता 24 घंटे 

तत्परता के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है राजस्व विभाग में सराड़ा तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान 

सेमारी  तहसीलदार  के साथ-साथ राजस्व विभाग के करीब 50 कर्मचारी पटवारी व अन्य कर्मचारी 

लगे हुए हैं

  आपको बता दें कि सराडा उपखंड का क्षेत्र बिखरा हुआ है जिसमें करीब 15000 से अधिक लोग 2 

दिन  में बाहर क्षेत्र से आए हुए हैं जिन पर पूरा प्रशासन कड़ी निगरानी रख रहा है प्रशासन के कर्मचारी 

घर-घर जाकर नोटिस चस्पा कर रहे हैं और उनको घर के अंदर रहने के लिए पाबंद कर रहे हैं

 पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी के नेतृत्व में जवान 24 घंटे पूरे क्षेत्र में गश्त लगाते नजर आ रहे हैं

    सराड़ा क्षेत्र का कंट्रोल रूम सराड़ा पंचायत समिति में बनाया गया है जहां से उपखंड अधिकारी 

हरएक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं








इन्होंने संभाल रखी है कमान
      
 दिनेश चंद्र धाकड़ उपखंड अधिकारी सराडा विकास अधिकारी अनिल पहाड़िया रमेश चंद्र मीणा 

तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान डॉ सुरेश मंडावरिया अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरकेश मीणा  

बीसीओ सिद्धार्थ जैन सी बी ओ गोपाल प्रसाद मीणा अनिल विश्नोई थानाधिकारी सराडा सहित करीब 

37 अधिकारियों के साथ सैकड़ों कर्मचारियों ने संभाल रखा है मोर्चा

इनका कहना है

 पूरे उपखंड क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार पूरा प्रशासन इस 
 

कोरोनावायरस बीमारी की रोकथाम के लिए सतर्क है बाहर से आए लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है 

लोगों को घरों में रहने के लिए पाबंद किया जा रहा है 

दिनेश चंद्र धाकड़ उपखंड अधिकारी सराडा

     कोरोना वायरस को लेकर सराड़ा चिकित्सा विभाग पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है खासकर 

बाहर से आये लोगों की अस्पतालों में जांच की जा रही है मेडिकल टीमों द्वारा घर-घर जाकर स्कैनिंग 

की जा रही है साथ ही उन को घरों में रहने की हिदायत भी दे रहे हैं

      डॉक्टर सुरेश मंडावरिया बीसीएमओ सराडा
 

Post a Comment

0 Comments

© Apni News . All Rights Reserved Theme by Infinity Blogger