पैंथर ने किया हमला अध्यापक सहित उसका भाई हुए घायल
पैंथर ने किया हमला अध्यापक सहित उसका भाई हुए घायल सराडा क्षेत्र के सदकड़ी का मामला
गौतम पटेल सराडा
सराडा उपखंड क्षेत्र के सदकड़ी मैं गुरुवार सुबह एक पैंथर ने हमला कर दिया जिसमें एक अध्यापक
सहित उसका भाई घायल हो गए जख्मी हालत में उन्हें सराडा सीएससी पर प्राथमिक उपचार के बाद
उदयपुर रेफर कर दिया गया
जानकारी के अनुसार हीरा लाल मीणा अध्यापक पिता अमराजी मीणा निवासी सदकड़ी अपने घर के
पास के खेत में सब्जी लेने गया था जहां पहले से ही निंबू व केल के पेड़ मैं छुप कर बैठा था पैंथर ने
अचानक हमला कर दिया चिल्लाने पर उसका भाई धूलेश्वर भी दौड़कर आया उसको भी पैंथर ने बुरी
तरह से जख्मी कर दिया चिल्लाने पर आसपास के लोग भी दौड़ पड़े चिल्लाने पर पैंथर भाग गया
ग्रामीणों द्वारा तत्काल दोनों घायलों को सराडा सीएससी पर लाया गया जहां पर डॉक्टर सैयद अहमद
द्वारा प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर किया घायल हीरा लाल मीणा बताया कि पूर्व में भी बाड़े में
बंधी एक बकरी का भी शिकार किया था उस समय हमने किसी पैंथर को देखा नहीं परंतु शक हुआ था
कि शायद पैंथर ने ही बकरी का शिकार किया था घायल हीरालाल के शरीर पर पैंथर के नाखून के बड़े
घाव लगे उसके भाई के दोनों हाथ और पैर में भी छोटे आई है
0 Comments