घर में निकला अजगर वन विभाग की टीम ने छोड़ा जंगल में
घर में निकला अजगर वन विभाग की टीम ने छोड़ा जंगल में
सराडा
गुरुवार को उपखंड मुख्यालय पर एक मकान में करीब 7 से 8 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया मच गया सूचना पर आसपास घरों के दर्जनों लोग एकत्रित हो गए जानकारी के अनुसार सराडा नीमच रोड पर स्थित शंकर पटेल के मकान में पशुओं को खिलाने के लिए भूसा लेने के लिए गए तो वहां पर लंबा चौड़ा अजगर देखा तो घरवालों के होश उड़ गए घर के लोग डर के मारे रोड पर आ गए देखते ही देखते वहां पर दर्जनों लोग एकत्रित हो गए सूचना पर वन विभाग के मनजीत भाई मीणा मौके पहुंचे और अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया कुछ दिन पूर्व भी सराड़ामें एक अजगर देखने को मिला था |
0 Comments