0 -->

स्कुल संचालको की छलकी पीड़ा सरकार से आर्थिक सहयोग की लगायी गुहार निजी विधालय संगठन की बैठक सम्पन्न

  

स्कुल संचालको की छलकी पीड़ा सरकार से आर्थिक सहयोग की लगायी गुहार 
निजी विधालय संगठन की बैठक सम्पन्न 




उप खण्ड क्षैत्र सराड़ा व सेमारी के समस्त निजी विधालयो की बैठक सेमारी पब्लिक स्कुल मे सम्पन्न हुई जिसकी अध्यशता कर्नल कैशर सिंह  व मुख्य अातिथी संगठन के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा  थे !
जिसमें कोरोना काल मे टी एस पी  क्षैत्र व ग्रामीण क्षैत्र के अभिभावको व विधालय संचालको की आर्थिक हालात बद से बदतर हो गइ है जिससे वे निजी विधालयो मे पड़ने वाले उनके बच्चों व वहाँ कार्यरत हज़ारों कर्मचारियों के भविष्य को ले कर चिंतित है साथ ही दोनो सरकार की तरह उम्मीद लगाए बैठै है कि इस सत्र की फिस सरकार द्वारा वहन कर दी जाए तो उनके बच्चों की पढ़ाई व भविष्य तथा कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर निश्चित हो जाए क्यों कि टी एस पी व ग्रामिण अभिभावक पुर्णता माइग्रेट है वो सुरत , गुजरात व मुंबई कार्य करता है जो फ़िलहाल ठप्प है इस समस्या को लेकर निजी विधालय के संचालको पर आए आर्थिक संकट  से निपटने के लिए सरकार को ज्ञापन देने व सरकार द्वारा  इस सत्र की स्कुल फिस का भुगतान निजी विधालयो को सरकार द्वारा किया जाए !

साथ ही सरकार द्वारा  किये जा रहै निजी विधालयो के साथ सौतेले व्यवहार पर असंतोष जताया व क्षैत्र के सरकारी अध्यापको द्वारा निजी विधालय नही खुलेंगे व सरकारी खुलेंगे व इस साल निजी विधालय मे पढ़ाई नही चलेंगी जैसी  भ्रामक प्रचार करने पर अभिभावक डरा व सहमा हुआ है  इस मुद्दै पर सभी संचालकों ने रोष जताया व संबंधित प्रा.ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व मुख्य ज़िला शिक्षा अघिकारी को ज्ञापन देकर अवगत करवाया जाएगा , तथा विभाग या कानुनी कार्यवाही का रास्ता अपनाया जाएगा 
, साथ ही दोनो ब्लॉक मे कई राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालय विभाग के आदेश की अवमानना कर रहै हे जिसमें माननीय निदेशक महोदय व ज़िला शिक्षा अधिकारी के स्पष्ट आदेश है कि निजी विधालय मे अध्ययनरत किसी बच्चे का प्रवेश बिना टीसी नही ले सकते फिर भी आवश्यकता नही बता के निजी विधालय के छात्र के प्रवेश ले रहै है जबकि उस छात्र की निजी विधालय मे हज़ारों रुपय फिस बाकि है जिससे कई विधालय की माली हालात बिगड़े हुए है , , 
सरकार द्वारा सितंबर मे विधालय संचालन करने पर समस्त निजी विधालय सोशल डिसटेंस व सरकारी गाइड लाइन की पालना करते हुए विधालय संचालन किया जाएगा ! उक्त बैठक मे ऋषभ संस्थान परसाद से शेलेष पण्ड्या , गुरुकुल एकेडमी धावडीया से रमेश कलाल , त्रिलोक -पीठ टोकर से रवीन्द्र त्रिवेदी , लॉर्ड कृष्णा चावण्ड से मनोज व्यास ने भी अपने विचार रखे व संगठन को सर्वोपरी मानते हुए क्षैत्र मे शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है संचालन ऋषभ झाड़ोल से तरुण त्रिवेदी ने किया

Post a Comment

Breaking

10/recent/ticker-posts

Total Pageviews

Slider

5/random/slider

Popular Posts

Apni News

स्कुल संचालको की छलकी पीड़ा सरकार से आर्थिक सहयोग की लगायी गुहार निजी विधालय संगठन की बैठक सम्पन्न

  

स्कुल संचालको की छलकी पीड़ा सरकार से आर्थिक सहयोग की लगायी गुहार 
निजी विधालय संगठन की बैठक सम्पन्न 




उप खण्ड क्षैत्र सराड़ा व सेमारी के समस्त निजी विधालयो की बैठक सेमारी पब्लिक स्कुल मे सम्पन्न हुई जिसकी अध्यशता कर्नल कैशर सिंह  व मुख्य अातिथी संगठन के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा  थे !
जिसमें कोरोना काल मे टी एस पी  क्षैत्र व ग्रामीण क्षैत्र के अभिभावको व विधालय संचालको की आर्थिक हालात बद से बदतर हो गइ है जिससे वे निजी विधालयो मे पड़ने वाले उनके बच्चों व वहाँ कार्यरत हज़ारों कर्मचारियों के भविष्य को ले कर चिंतित है साथ ही दोनो सरकार की तरह उम्मीद लगाए बैठै है कि इस सत्र की फिस सरकार द्वारा वहन कर दी जाए तो उनके बच्चों की पढ़ाई व भविष्य तथा कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर निश्चित हो जाए क्यों कि टी एस पी व ग्रामिण अभिभावक पुर्णता माइग्रेट है वो सुरत , गुजरात व मुंबई कार्य करता है जो फ़िलहाल ठप्प है इस समस्या को लेकर निजी विधालय के संचालको पर आए आर्थिक संकट  से निपटने के लिए सरकार को ज्ञापन देने व सरकार द्वारा  इस सत्र की स्कुल फिस का भुगतान निजी विधालयो को सरकार द्वारा किया जाए !

साथ ही सरकार द्वारा  किये जा रहै निजी विधालयो के साथ सौतेले व्यवहार पर असंतोष जताया व क्षैत्र के सरकारी अध्यापको द्वारा निजी विधालय नही खुलेंगे व सरकारी खुलेंगे व इस साल निजी विधालय मे पढ़ाई नही चलेंगी जैसी  भ्रामक प्रचार करने पर अभिभावक डरा व सहमा हुआ है  इस मुद्दै पर सभी संचालकों ने रोष जताया व संबंधित प्रा.ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व मुख्य ज़िला शिक्षा अघिकारी को ज्ञापन देकर अवगत करवाया जाएगा , तथा विभाग या कानुनी कार्यवाही का रास्ता अपनाया जाएगा 
, साथ ही दोनो ब्लॉक मे कई राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विधालय विभाग के आदेश की अवमानना कर रहै हे जिसमें माननीय निदेशक महोदय व ज़िला शिक्षा अधिकारी के स्पष्ट आदेश है कि निजी विधालय मे अध्ययनरत किसी बच्चे का प्रवेश बिना टीसी नही ले सकते फिर भी आवश्यकता नही बता के निजी विधालय के छात्र के प्रवेश ले रहै है जबकि उस छात्र की निजी विधालय मे हज़ारों रुपय फिस बाकि है जिससे कई विधालय की माली हालात बिगड़े हुए है , , 
सरकार द्वारा सितंबर मे विधालय संचालन करने पर समस्त निजी विधालय सोशल डिसटेंस व सरकारी गाइड लाइन की पालना करते हुए विधालय संचालन किया जाएगा ! उक्त बैठक मे ऋषभ संस्थान परसाद से शेलेष पण्ड्या , गुरुकुल एकेडमी धावडीया से रमेश कलाल , त्रिलोक -पीठ टोकर से रवीन्द्र त्रिवेदी , लॉर्ड कृष्णा चावण्ड से मनोज व्यास ने भी अपने विचार रखे व संगठन को सर्वोपरी मानते हुए क्षैत्र मे शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है संचालन ऋषभ झाड़ोल से तरुण त्रिवेदी ने किया

Post a Comment

0 Comments

© Apni News . All Rights Reserved Theme by Infinity Blogger